जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों की कमर तोड़ी, बड़े ऑपरेशन में इस साल 134 ढेर, 135 गिरफ्तार

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 16-11-2021
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर

 

आवाज द वाॅयस /श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट में बड़ी कामयाबी मिली है. कश्मीर में सैनिकों ने कई शीर्ष आतंकवादी कमांडरों को मार गिराया, जिसमें पांच ए़़ श्रेणी के आतंकवादी शामिल हैं. वहीं, आतंकी मददगारों का एक बड़ा नेटवर्क तबाह कर दिया गया.

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी लॉन्च पैड में करीब 250-200आतंकी हैं और ये घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं.इस साल जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों ने 134आतंकियों को ढेर किया है. केंद्र प्रशासित कबायली इलाकों में 214आतंकी हैं, जिनकी गिरफ्तारी जारी है.

सुरक्षाबलों ने अब तक 135आतंकियों और ओजीडब्ल्यू आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इस साल अब तक 79आतंकी संगठनों ने युवाओं की भर्ती की है. पिछले साल 166युवाओं ने आतंकवाद की ओर रुख किया. ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया और एक दर्जन से ज्यादा युवक मुख्यधारा में शामिल हो गए. जम्मू-कश्मीर में 2021के बाद से पत्थरबाजी में तेज गिरावट देखी गई है.

जम्मू-कश्मीर में जारी ऑपरेशन ऑल आउट का इस साल भी दूरगामी प्रभाव पड़ा है. सूत्रों के मुताबिक इस साल सिर्फ जम्मू-कश्मीर में ही नहीं अब तक आतंकी संगठनों में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या में गिरावट आई है.

पिछले सालों की तुलना में इस साल सुरक्षाकर्मियों ने रिकॉर्ड संख्या में आतंकियों का सफाया किया है. कश्मीर में, आतंकवादियों ने इस साल कई लक्षित हत्याएं की हैं, जिनमें पुलिस, नागरिक और राजनीतिक दलों से जुड़े लोग शामिल हैं.

बर्फबारी बढ़ने से पहले आतंकी लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय सेना नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की हर नापाक साजिश को नाकाम कर रही है. इस साल सीमा में घुसपैठ की 5कोशिशें की गईं, उन्हें नाकाम कर दिया गया. करीब 6आतंकी भी मारे गए. ये सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे, जो पाकिस्तानी सेना की मदद से पाकिस्तानी सीक्रेट सर्विस में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर को बाधित करने और रक्तपात करने के लिए सीमा पार नई साजिशें रची जा रही हैं. सीमा पार करने की कोशिशें हुई हैं, लेकिन हम नाकाम रहे हैं. हमने कश्मीर में लक्षित हत्याओं में शामिल कई आतंकवादियों को मार गिराया है.