उधमपुर में भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट की मौत

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 21-09-2021
उधमपुर में भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश
उधमपुर में भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश

 

आवाज द वाॅयस /श्रीनगर
 
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पटनीटॉप के पास भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण उसमें सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई.सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है.
 
सेना ने एक बयान में कहा गया कि मृतकों में एक कैप्टन और दूसरे मेजर थे. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.सेना ने कहा, ‘‘आज, पटनीटॉप क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान, उधमपुर जिले के शिव गढ़ धार इलाके में एक भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.‘‘
 
इससे पहले, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक खोजी दल को घटनास्थल पर भेजा गया. ग्रामीणों ने बचाव अभियान शुरू किया.अधिकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर या तो दुर्घटनाग्रस्त हो गया या किसी पहाड़ी से टकरा गया. “खोजी दलों को घटनास्थल तक पहुंचने में लगभग डेढ़ घंटे लगे. क्षेत्र में घना कोहरा
छाया हुआ है. .
 
सुलेमान चैधरी, डीआईजी, उधमपुर रियासी रेंज ने कहा, “हमें सूचना मिलते ही शिव गढ़ धार में एक पुलिस टीम तैनात की कर दी गई.”