भारत अपने परमाणु संयंत्रों के लिये 100 टन यूरेनियम करेगा आयात

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 31-03-2022
भारत अपने परमाणु संयंत्रों के लिये 100 टन यूरेनियम करेगा आयात
भारत अपने परमाणु संयंत्रों के लिये 100 टन यूरेनियम करेगा आयात

 

चेन्नई. भारत आगामी वित्त वर्ष 100 टन यूरेनियम अयस्क और 133 फ्यूल असेंबली का आयात करेगा.

 

लोकसभा में बुधवार को एक प्रश्न का उत्तर देते हुए केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि आगामी वित्त वर्ष 100 टन यूरेनियम अयस्क का आयात किया जायेगा.

 

उन्होंने यह भी बताया कि अगले वित्त वर्ष 133 फ्यूल असेंबली का आयात भी किया जाना है.

 

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने कुडनकुलम संयंत्र में रूस के रिएक्टर के लिये ईंधन की आपूर्ति हेतु रूस की सरकार के साथ समझौता किया है.

 

इसके अलावा कनाडा, कजाख्स्तान, रूस और उज्बेकिस्तान के साथ भी यूरेनियम खरीद समझौता किया गया है.

 

उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के सुरक्षा मानकों के तहत विभिन्न रिएक्टर साइट के लिये ईंधन की आपूर्ति हेतु न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्पलेक्स में पर्याप्त मात्रा में आयातित यूरेनियम अयस्क का भंडार है.

 

चालू वित्त वर्ष में भारत ने परमाणु ईंधन आयात नहीं किया है.

 

इससे पिछले वित्त वर्ष में कजाख्स्तान से 572.44 करोड़ रुपये का 999.82 टन यूरेनियम अयस्क और कनाडा से 618.95 करोड़ रुपये का 1,000.479 टन यूरेनियम अयस्क आयात किया गया था.