भारत: दो माह में ओमिक्रोन वेरिएंट के दस लाख केस हो सकते हैं, 10 राज्यों में केंद्रीय टीमें तैनात

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 25-12-2021
भारत: दो माह में ओमिक्रोन वेरिएंट के दस लाख केस हो सकते हैं, 10 राज्यों में केंद्रीय टीमें तैनात
भारत: दो माह में ओमिक्रोन वेरिएंट के दस लाख केस हो सकते हैं, 10 राज्यों में केंद्रीय टीमें तैनात

 

नई दिल्ली. कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट खतरनाक ढंग से फ़ैल रहा है. कोविड विशेषज्ञों के अनुसार ओमिक्रोन के मामलों की संख्या 2-3 सप्ताह में 1000 और शायद 2 महीनों में एक मिलियन तक पहुंचने जा रही है. इसलिए केंद्र सरकार भी मुस्तैद हो गई है. बढ़ते कोविड -19 मामलों के मद्देनजर, केंद्र ने दस चिन्हित राज्यों में बहु-अनुशासनात्मक टीमों को तैनात किया है, जो पॉजिटिव मामलों की संख्या में वृद्धि या राज्यों के प्रयासों की सहायता के लिए धीमी टीकाकरण गति की रिपोर्ट कर रहे हैं. सरकारी नोटिस के अनुसार, इन टीमों को केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब में तैनात किया जाएगा और टीम तीन से पांच दिनों के लिए राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ काम करेगी.


टीमें जीनोम अनुक्रमण के लिए भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकोग) नेटवर्क को क्लस्टर से पर्याप्त नमूने भेजने सहित कोविड -19 परीक्षण के साथ-साथ निगरानी, नियंत्रण संचालन सहित ट्रेसिंग से संपर्क करेंगी.

नोटिस के अनुसार, "राज्य स्तर की केंद्रीय टीमें स्थिति का आकलन करेंगी, उपचारात्मक कार्रवाई का सुझाव देंगी और हर शाम 7 बजे तक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी."

वहीं भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,286 मामले सामने आए हैं और इस दौरान 387 लोगों की मौत हुई है.

देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं और अलग-अलग राज्यों के विशेषज्ञों द्वारा आगे की चुनौतियों पर गंभीरता से काम करने की चेतावनी दी जा रही है. 

 

बता दें कि देश में अब तक ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 391 हो गई है जिनमें से 124 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. 

 

जबकि COVID विशेषज्ञ समिति (केरल) के सदस्य डा टीएस अनीश ने कहा कि ओमिक्रोन के मामलों की संख्या 2-3 सप्ताह में 1000 तक पहुंचने के आसार है.


उनका कहना है, वैश्विक रुझानों से पता चलता है कि ओमिक्रोन के मामलों की संख्या 2-3 सप्ताह में 1000 और शायद 2 महीनों में एक मिलियन तक पहुंचने जा रही है. भारत में ओमिक्रोन से कुछ ज्यादा समस्या हो, उससे पहले हमारे पास एक महीने से अधिक का समय नहीं है. हमें इसे रोकने की जरूरत है.

वहीं, केआईएमएस (हैदराबाद) के निदेशक (चिकित्सा) डा संबित कहते हैं, हमें जनवरी के अंत तक COVID संख्या में वृद्धि की उम्मीद है क्योंकि हम दुनिया से अलग नहीं हैं. दुनिया जिस चीज का सामना कर रही है, हम भी उसका ही सामना करेंगे. उम्मीद है, हमारे पास इस बार गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या ज्यादा नहीं होगी जैसे कि पहले थी.