गोल्डन बाबा पहनेंगे अब स्वर्ण निर्मित मास्क

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 23-06-2021
स्वर्ण निर्मित मास्क
स्वर्ण निर्मित मास्क

 

कानपुर. अब ‘यूपी के बप्पी लाहिड़ी’ के नाम से मशहूर कानपुर का यह शख्स खुद के लिए सोने का बना मास्क को लेकर चर्चा में है. मनोज सेंगर, जिन्हें ‘मनोजानंद महाराज’ के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने सोने का मास्क बनवाने के लिए पांच लाख रुपये खर्च किए हैं.

उनके मुताबिक, मास्क के अंदर सैनिटाइजर का घोल होता है जो 36महीने तक काम करेगा. उन्होंने इसे ‘शिव शरण मास्क’ नाम दिया है.

बप्पी लाहिड़ी की तरह मनोज को भी सोने का शौक है.

वह चार सोने की चेन पहनते हैं, जिनका वजन एक साथ लगभग 250ग्राम है.

उनके पास एक शंख, मछली और भगवान हनुमान का लॉकेट है. सभी सोने से बने हैं.

मनोज आज भी करीब दो किलो वजन के सोने के आभूषण पहनते हैं.

इसके अलावा उनके पास एक जोड़ी गोल्डन इयररिंग्स, रिवॉल्वर के लिए एक गोल्डन कवर और तीन गोल्ड बेल्ट हैं.

उन्हें कानपुर का ‘गोल्डन बाबा’ भी कहा जाता है.

मनोज ने कहा कि सोने के चलते उन्हें असामाजिक तत्वों से धमकियां दी थीं.

उन्होंने कहा, “मैं सभी सावधानियां बरतता हूं और मेरे पास हर समय मेरी रक्षा के लिए दो सशस्त्र अंगरक्षक रहते हैं.”