सौहार्द: चर्च में मिला शिवलिंग, ईसाईयों ने हिंदुओं को सौंपी जमीन

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 14-02-2025
Harmony: Shivling found in church, Christians hand over the land to Hindus
Harmony: Shivling found in church, Christians hand over the land to Hindus

 

पलाई, केरल. ऐतिहासिक आपदाओं और भूलों को आपसी सौहार्द से निपटाया जा सकता है. इसका एक बेमिसाल नमूना केरल के ईसाई भाईयों की ओर से सामने आया है. उन्होंने एक जमीन की खुदाई में देव प्रतिमाएं मिलने पर, वह जमीन हिंदुओं को सौंपने का फैसला किया है.

ईसाई समुदाय ने केरल में चर्च की जमीन के नीचे शिवलिंग मिलने के बाद हिंदुओं जमीन सौंपी है. केरल के पलाई में एक रोमन कैथोलिक चर्च की जमीन के नीचे प्राचीन मंदिर के अवशेष मिलने के बाद ईसाई समुदाय ने मिसाल पेश करते हुए चर्च की जमीन हिंदुओं को सौंप दी है.

पिछले हफ्ते जब 1.8 एकड़ जमीन पर खेती के लिए खुदाई की जा रही थी. तभी शिवलिंग समेत मंदिर के अवशेष मिले थे.

शिवलिंग और मंदिर के अवशेष मिलने पर ईसाई समुदाय के लोग हतप्रभ हो गए. उन्होंने जिम्मेदारों को इस घटना से अवगत करवाया. जिम्मेदारों ने समवेत स्वर में यह जमीन हिंदू भाईयों को सौंपने का निर्णय किया और इससे हिंदू समुदाय को सूचित किया.

ईसाई भाईयों के इस खुलेपन की सर्वत्र सराहना हो रही है. हिंदू समुदाय ने ईसाई जिम्मेदारों को सम्मानित करने का निर्णय किया हे.