गुरुग्रामः फिर अदा नहीं करने दी जुमे की नमाज

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 10-12-2021
गुरुग्रामः दक्षिणपंथियों ने फिर अदा नहीं करने दी जुमे की नमाज
गुरुग्रामः दक्षिणपंथियों ने फिर अदा नहीं करने दी जुमे की नमाज

 

आवाज द वाॅयस /गुरुग्राम

दक्षिणपंथी समूहों द्वारा वाहनों का अंबार खड़ा कर देने से गुरूग्राम के सेक्टर 37 में जुमे की नमाज नहीं हो पाई. नमाज में अवरोध डालने वालों ने इसकी वजह बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करना बताया.बताते हैं कि दक्षिणपंथी समूहों ने सेक्टर 37पुलिस थाना क्षेत्र की उस जगह पर एक घंटा पहले ही कब्जा कर लिया, जहां मुस्लिम जमात में जुमे की नमाज अदा करते हैं.

खुले में नमाज पढ़ने का विरोध करने वालों ने वहां अपने वाहन खड़े कर दिए . दावा किया गया कि वे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और दुर्घटना में मारे गए अन्य सैन्य कर्मियों के निधन पर शोक व्यक्त करने आए हैं.

सियासत डाॅट काॅम की खबर की मानें तो शोक व्यक्त करने के वहां कोई सबूत नहीं मिले. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भी इस का सबूत है. इसमें भीड़ को एकत्र होकर इरादतन जुमे की नमाज में बाधा डालते देखा जा सकता है.

भगवा और सफेद कपड़े पहने एक ‘प्रदर्शनकारी‘ बाहों को लहराते हुए नारे लगाते दिख रहा है. एक अलग वीडियो में, वही प्रदर्शनकारी विवादास्पद नारे लगाते दिखता है. वहां जुटी दक्षिणपंथियों का कहना था कि वे इस साइट पर किसी भी सूरत में नमाज अदा करने नहीं देंगे. इस मौके पर

एक खास गीत के साथ ताली बजाते हुए प्रदर्शनकारी एक अन्य वीडियो में नजर आ रहे हैं.

क्या है गुरुग्राम नमाज विवाद ?

पिछले कुछ महीनों से एक वर्ग विशेष मुसलमानों को अलग-अलग बहाने से खुले में जुमे की नमाज अदा करने से रोक रहा है. 12नवंबर को भी यह क्रम दोहराया गया. पहले बताया गया कि जहां नमाज पढ़ी जाती है वह जगह वॉलीबॉल खेलने की है.

फिर एक संगठन ने एक अन्य नमाज स्थल पर पूजा का आयोजन किया. इस पूजा में एक पार्टी विशेष के नेताओं ने भी शिरकत की थी.अक्टूबर में जुमे की नमाज यह कहकर पढ़ने से रोका गया कि ‘रोहिंग्या शरणार्थी‘ नमाज की आड़ में  अपराध कर सकते हैं.