Government of India provided employment to 17 crore people between 2004 and 2014: Mandaviya
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा को कि पिछले एक साल में 18 हजार रोजगार मेले आयोजित किए गए हैं जिनमें कुल मिला कर 2.22 करोड़ लोगों को रोजगार दिए गए।
श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने भीम सिंह के पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया ‘‘पिछले एक साल में 18 हजार रोजगार मेले आयोजित किए गए हैं जिनमें कुल मिला कर 2.22 करोड़ लोगों को रोजगार दिए गए। इनमें से 11 लाख 39 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है।’’
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि देश में बेरोजगारी घट रही है तथा रोजगार बढ़े हैं तथा 2004 से 2014 के बीच भारत सरकार द्वारा 17 करोड़ लोगों को रोजगार मुहैया कराए गए हैं।