आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स ने सीरीज-ए इक्विटी वित्त पोषण के तहत 108 करोड़ रुपये की राशि जुटायी है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि इस राशि से कंपनी को अपनी विनिर्माण क्षमता बढ़ाने, अनुसंधान एवं विकास को मजबूत करने और 2027 तक शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के लिए आईपीओ की तैयारी में मदद मिलेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह राशि मुकुल महावीर अग्रवाल, वरुण डागा परिवार, एमएआईक्यू ग्रोथ स्कीम, कैपराइज ऑरिक्स और अन्य प्रतिष्ठित पारिवारिक कार्यालयों जैसे प्रमुख निवेशकों से जुटायी गयी है।
एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स की स्थापना 2018 में हुई थी। यह कंपनी एलईडी टीवी के लिए मूल डिजाइन विनिर्माण (ओडीएम) करने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है। इसकी विनिर्माण इकाई सोनीपत और नोएडा में हैं और कंपनी का कारोबार 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रबंध निदेशक सागर गुप्ता ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य सिर्फ विदेशी कंपनियों को सेवाएं देना नहीं है, बल्कि 'मेक इन इंडिया' मिशन में भी अहम योगदान देना है। हम ऐसा एक मजबूत प्रणाली बनाकर करेंगे, जिससे हमारे बनाए उपकरण विदेशों में भी भेजे जा सकें। हमारा इरादा है कि 2027 तक एक्का को शेयर बाजार में लाया जाए और सभी लोगों को दीर्घकालिक फायदा मिले।’’
एक्का की 2027 तक अपना आईपीओ लाने की योजना है।