दिल्ली में हल्की बारिश के आसार

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-09-2025
Drizzle expected in Delhi
Drizzle expected in Delhi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
 
राष्ट्रीय राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई पिछले 24 घंटों की अवधि में सात मिमी बारिश हुई. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 78 प्रतिशत दर्ज किया गया.
 
सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 132 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.