दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 16-11-2025
Delhi's air quality in the 'very poor' category
Delhi's air quality in the 'very poor' category

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही और समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 385 दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने यह जानकारी दी।
 
सीपीसीबी के समीर ऐप के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 18 निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को "गंभीर" श्रेणी में दर्ज किया जबकि कुल 20 केंद्रों पर एक्यूआई 300 से अधिक यानी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है।
 
एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 4.5 डिग्री कम है, जबकि सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 81 प्रतिशत दर्ज की गई।
 
मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने की संभावना जताई है जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।