दिल्ली समाचारः शाहीन बाग के संवदेनशील इलाकों में कब चलेगा एमसीडी का बुलडोजर ? लीजिए पूरी जानकारी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 05-05-2022
दिल्ली समाचारः शाहीन बाग के संवदेनशील इलाकों में कब चलेगा एमसीडी का बुलडोजर ? लीजिए पूरी जानकारी
दिल्ली समाचारः शाहीन बाग के संवदेनशील इलाकों में कब चलेगा एमसीडी का बुलडोजर ? लीजिए पूरी जानकारी

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
दिल्ली का दक्षिणपूर्वी जिला शाहीन बाग एक बार फिर सुर्खियों में है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए इस बार शाहीन बाग और जामिया नगर इलाके को सबसे बड़े लक्ष्य के तौर पर देखा जा रहा है. एसडीएमसी ने दक्षिणपूर्वी जिले से ऑपरेशन के लिए भारी पुलिस बल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
 
एसडीएमसी मध्य क्षेत्र के सहायक आयुक्त द्वारा दक्षिण पूर्व जिला पुलिस प्रशासन से न केवल भारी पुलिस बल बल्कि महिला पुलिस कर्मियों को भी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए एमसीडी प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. उस के मुताबिक, सभी इंतजाम करने की तैयारी कर रहा है.
 
सेंट्रल जोन की ओर से 30 अप्रैल से 13 मई तक का शेड्यूल पुलिस प्रशासन के सामने पेश किया गया है, लेकिन 5 और 9 मई के अभियान को अहम माना जा रहा है. इसके पीछे वजह ये है कि ये दोनों कैंपेन शाहीन बाग थाने के अंतर्गत आते हैं.
 
ऑपरेशन गुरुवार, 5 मई को कालंदी कुंज, मेन रोड से कालंदी कुंज पार्क, जामिया नगर थाना तक किया जाएगा, जो एसडीएमसी वार्ड नंबर 102 के अंतर्गत आता है. दूसरा बड़ा ऑपरेशन जसोला से कालंदी काज पार्क तक इस वार्ड के अंतर्गत आने वाले मुख्य मार्ग शाहीन बाग (जी ब्लॉक) पर किया जाएगा. हालांकि बगल के वार्ड एस101 को भी काफी अहम माना जा रहा है.
 
अगले दिन 10 मई को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना अंतर्गत बौद्ध मंदिर के पास गुरुद्वारा रोड और आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव है.इन तीनों जगहों को अति संवेदनशील घोषित करते हुए एसडीएमसी पुलिस के कड़े इंतजाम के बाद ही ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी कर रही है.