बुल्ली बाईः आरोपी श्वेता सिंह, मयंक रावत न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 14-01-2022
बुल्ली बाईः आरोपी श्वेता सिंह, मयंक रावत न्यायिक हिरासत में भेजा गया
बुल्ली बाईः आरोपी श्वेता सिंह, मयंक रावत न्यायिक हिरासत में भेजा गया

 

मुंबई. बांद्रा की एक अदालत ने शुक्रवार को बुल्ली बाई ऐप मामले के सह-आरोपी श्वेता सिंह और मयंक रावत को 28 जनवरी तक 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बात की पुष्टि मयंक के वकील संदीप शेरखाने ने की.

श्वेता सिंह और मयंक ने भी बांद्रा कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. मयंक के वकील ने कहा कि मामले की सुनवाई सोमवार (17 जनवरी) को है. इससे पहले श्वेता सिंह और मयंक को 14 जनवरी तक मुंबई साइबर सेल पुलिस हिरासत में भेजा गया था. उन्हें 5 जनवरी को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया था.

श्वेता सिंह को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया. मयंक का कोरोना पॉजिटिव परीक्षण किया. मुंबई पुलिस को सूचित किया.

अन्य सह-आरोपी विशाल कुमार झा को पहले 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था. जबकि नीरज बिश्नोई और ओंकेरेश्वर ठाकुर आगे की जांच के लिए दिल्ली पुलिस हिरासत में हैं.

Bulli Bai ऐप ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म जीथब पर था, जिसमें मुस्लिम महिलाओं की नीलामी के लिए 100 से अधिक तस्वीरें डाली गई थीं.