यूपी के मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन, कल ही उन्होंने मतदान भी किया था

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 20-04-2024
Kunwar Sarvesh Singh
Kunwar Sarvesh Singh

 

बिजनौर. भाजपा के पूर्व सांसद और मुरादाबाद लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को बीमारी के चलते दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही पार्टी के नेताओं और समर्थकों में मायूसी छा गई.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा, "मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी के निधन से स्तब्ध हूं. ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और उनके समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें."
 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने एक्स पर लिखा, "भाजपा के कर्मठशील नेता, मुरादाबाद भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत तथा मुरादाबाद के पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है. सर्वेश सिंह जी का गोलोकवासी होना मुरादाबाद ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है."
 
बता दें कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद सीट से कुंवर सर्वेश सिंह को चौथी बार प्रत्याशी बनाया था. वह 2009 से लगातार लोकसभा चुनाव में भाजपा से प्रत्याशी रहे. इस सीट पर वह 2014 में चुनाव जीतकर सांसद बने. जबकि, 2019 में वह सपा प्रत्याशी डॉ. एसटी हसन से हार गए। 2024 के चुनाव में भाजपा ने उन्हें फिर से प्रत्याशी बनाया था. वह चार बार विधायक और एक बार सांसद रहे. कुंवर सर्वेश सिंह के पुत्र सुशांत सिंह बिजनौर के बढ़ापुर से विधायक हैं.
 
19 अप्रैल को मुरादाबाद में लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग हुई थी. मुरादाबाद में करीब 60 फीसदी मतदान हुआ था.