बिहार विधान परिषदः रोजिना नाजिश निर्विरोध निर्वाचित

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 27-09-2021
रोजिना नाजिश निर्विरोध निर्वाचित
रोजिना नाजिश निर्विरोध निर्वाचित

 

पटना. जदयू प्रत्याशी रोजिना नाजिश बिहार विधान परिषद के उपचुनाव में निर्विरोध चुन ली गयी हैं.

सनद रहे कि विधान पार्षद तनवीर अख्तर के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिसपर उपचुनाव कराया गया. इस सीट पर जदयू ने दिवंगत पार्षद तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना नाजिश को उम्मीदवार बनाया था.

किसी अन्य उम्मीदवार ने इसपर अपनी दावेदारी पेश नहीं की. लिहाजा जेडीयू उम्मीदवार रोजिना नाजिश को विजयी घोषित कर दिया गया.

उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख को भी केवल एक ही नामांकन किया गया. 27 सितंबर तक उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि तय की गई थी.

किसी अन्य प्रत्याशी की दावेदारी के बाद 4 अक्टूबर को मतदान के जरिये फैसला होना था, लेकिन किसी अन्य प्रत्याशी के नहीं होने पर जदयू उम्मीदवार रोजिना नाजिश का निर्वाचन कर लिया गया.

बिहार विधानसभा के सभाकक्ष में निर्वाचित उम्मीदवार रोजिना नाजिश को निर्वाची पदाधिकारी सह पटना के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने प्रमाण पत्र प्रदान किया.

इस मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री मुकेश सहनी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.