समाजवादी पार्टी के शफीकुल-उर-रहमान बर्क का बड़ा बयान, कहा- मुसलमानों के लिए कोई काम नहीं कर रही उनकी पार्टी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 10-04-2022
समाजवादी पार्टी के शफीकुल-उर-रहमान बर्क का बड़ा बयान
समाजवादी पार्टी के शफीकुल-उर-रहमान बर्क का बड़ा बयान

 

आवाज द वॉयस  /संभल
 
यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने अपनी ही पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के काम से संतुष्ट नहीं हैं. इस के साथ सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों के लिए कोई काम नहीं कर रही है. 
 
गौरतलब है कि सांसद शफीकुल रहमान बर्क अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में काम कर रहे हैं, लेकिन अपने दम पर, इसलिए यूपी में मुसलमानों के साथ न्याय नहीं हो रहा है.
 
इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुल रहमान बर्क का पार्टी को लेकर बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं उनका यह बयान पार्टी के लिए परेशानी का सबब  बन सकता है. बरक की मुसलमानों पर अच्छी पकड़ है. वह संभल से कई बार सांसद रह चुके हैं.
 
इससे पहले समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुल रहमान बर्क ने नमाज अदा करने के लाउस्पीकर के आह्वान पर हुए हंगामे पर कहा था कि नमाज की पुकार 3-4 मिनट में खत्म हो जाती है, इसमें गलत क्या है ? साथ ही उन्होंने कहा कि अखंड रामायण का पाठ 24 घंटे चलता है, लेकिन किसी को इसकी परवाह नहीं. अजान का मुद्दा देश में उठाना नफरत फैलाने की साजिश है.
 
समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा कि अगर नमाज के आह्वान से प्रदूषण फैल रहा है तो अखंड रामायण पाठ पर कोई कुछ नहीं कहेगा.
 
 
हिजाब विवाद को लेकर कही थी ये बात

इससे पहले समाजवादी पार्टी के सांसद ने लड़कियों के हिजाब पहनने पर कहा कि उनके बड़े होने पर उन्हें नियंत्रण में रखने के लिए हिजाब जरूरी है. इसके साथ ही शफीक-उर-रहमान बर्क ने कहा कि हिजाब पहनने से लड़कियां कंट्रोल में रहती हैं.
 
उन्होंने कहा कि यूरोपीय संस्कृति हमारी संस्कृति पर भारी पड़ रही है, लेकिन हमारे मजहब में इस तरह के खुलेपन की मनाही है. वैसे लड़कों को क्या पहनना चाहिए इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के सांसद ने लड़की की शादी की उम्र 21 साल करने के केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं ? उन्होंने कहा कि इससे लड़कियों का पलायन बढ़ेगा.