असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे जहांगीरपुरी, भारी सुरक्षा, पुलिस पर लगाया रोके जाने का आरोप

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 20-04-2022
जहांगीरपुरी में असदुद्दीन ओवैसी
जहांगीरपुरी में असदुद्दीन ओवैसी

 

आवाज- द वॉयस/ नई दिल्ली

भारी बवाल के बीच एआइएमआइएम नेता असदुद्दीन ओवैसी जहांगीरपुरी पहुंच गए. हालांकि, पुलिस ने उनको बीच में ही रोक लिया. ओवैसी के आगमन को लेकर इलाके में सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं.

ओवैसी ने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें आगे नहीं जाने दे रही है. ओवैसी ने सवाल किया कि बिना इजाजत के शोभा यात्रा इस इलाके से क्यों निकाली गई.

ओवैसी ने आम आदमी पार्टी से सवाल किया कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी इस मुद्दे पर चुप क्यों है और यह कार्रवाई बिना नोटिस के क्यों की गई. उन्होंने भाजपा पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया.

असदुद्दीन ओवैसी के जहांगीरपुरी पहुंचते ही भारी संख्या में उनके समर्थकों ने उन्हें घेर लिया.

ओवैसी ने जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के लिए हुई बुलडोजर की कार्रवाई को तुर्कमान गेट 2022 नाम दिया. इसके जवाब में सियासत तेज हो गई और भाजपा के राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा ने जेसीबी की नई परिभाषा ही दे डाली. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, जेसीबी का मतलब ‘जिहाद कंट्रोल बोर्ड’ है. हालांकि इस पर विवाद बढ़ने पर ट्वीट डिलीट भी कर दी गई.

उधर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर नफरत के बीज बोने का आरोप लगाया है. असल में, ठाकुर ने राहुल के उस ट्वीट पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने भाजपाशासित राज्यों में अवैध कब्जों पर हो रही बुलडोजर की कार्रवाई को संवैधानिक मूल्यों का हनन बताया है.

राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि यह गरीबों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ राज्य प्रायोजित कार्रवाई है. राहुल ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा को इसके बजाय दिलों में नफरत को दूर करना चाहिए.

इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप किसी ऐसे व्यक्ति से यही उम्मीद कर सकते हैं जिसका इतिहास भ्रष्टाचार और दंगों से जुड़ा है. वह नफरत के बीज बोकर देश का भला नहीं कर रहे हैं. वह देश की छवि खराब कर रहे हैं. ठाकुर ने आरोप लगाया कि यह एक ऐसी पार्टी है जो सत्ता के लिए आतंकवादियों से समझौता करने की हद तक जाती है.

उधर, पुलिस की तीन सदस्यों वाली टीम बुधवार को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले पहुंच गई. दिल्ली पुलिस ने रामनवमी को दिल्ली हिंसा के आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई.