पीएम मोदी से अमित शाह ने की मुलाकात, कश्मीर के हालात की दी जानकारी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 19-10-2021
नरेंद्र मोदी - अमित शाह
नरेंद्र मोदी - अमित शाह

 

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कश्मीर के हालात की जानकारी देते हुए उन्हें जम्मू-कश्मीर प्रशासन और केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उठाये गए कदमों की जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी को कश्मीर के हालात की जानकारी देने के लिए गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर पहुंचे.

दोनों नेताओं के बीच एक घंटे से भी अधिक समय तक चली. इस मुलाकात में गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर में आतंकियों द्वारा किए जा रहे टारगेट किलिंग की वजह से पैदा हुए भय के माहौल के बारे में जानकारी को साझा किया. गृह मंत्री ने डर की वजह से राज्य से हो रहे प्रवासियों के पलायन के बारे में भी प्रधानमंत्री को जानकारी दी.

बताया जा रहा है कि शाह ने आतंकियों द्वारा किए जा रहे टारगेट किलिंग और भय का माहौल पैदा करने की मंशा को लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन और केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी पीएम को दी.

पीएम से मुलाकात के दौरान गृह मंत्री ने कश्मीर के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी उन्हें जानकारी दी.

दरअसल, भारत सरकार की सख्त नीति की वजह से घाटी में पस्त हो चुके आतंकी अब टारगेटड किलिंग कर अल्पसंख्यक हिंदू, सिख और प्रवासी लोगों को निशाना बना रहे हैं. पिछले 16 दिनों में आतंकवादियों ने 11 आम लोगों की हत्या कर दी है. इसकी वजह से वहां भय का माहौल पैदा हो गया है और बड़े पैमाने पर राज्य से प्रवासियों का पलायन भी शुरू हो गया है.

आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह 23 अक्टूबर को जम्मू- कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं. 23 से 25 अक्टूबर के दौरान वो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के दोनों क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा के हालात को लेकर उच्चस्तरीय महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे. प्रदेश से धारा 370 के हटाए जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री का राज्य का यह पहला दौरा है. इस दौरे के दौरान गृह मंत्री सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद और पुख्ता बनाने के निर्देश तो देंगे ही, साथ ही राज्य के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं भी करेंगे.

इससे पहले सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर समेत तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल , आईबी चीफ समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक कर आंतरिक सुरक्षा के हालात पर विस्तार से चर्चा की थी.