विधानसभा में स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर केरल के मंत्री शिवनकुट्टी को अस्पताल ले जाया गया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-09-2025
Kerala Minister Sivankutty taken to hospital after he developed health issues in the Assembly
Kerala Minister Sivankutty taken to hospital after he developed health issues in the Assembly

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
केरल के सामान्य शिक्षा एवं श्रम मंत्री वी. शिवनकुट्टी को शुक्रवार को राज्य विधानसभा में शून्यकाल के दौरान प्रश्नों का उत्तर देते समय स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याओं के बाद अस्पताल ले जाया गया.
 
सुबह नौ बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के लगभग 10 मिनट बाद शिवनकुट्टी को अचानक स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्या हुई, जिसके बाद सत्तारूढ़ मोर्चे के कई सदस्य उनकी मदद के लिए पहुंचे.
 
एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मंत्री को सदन से अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मंत्री को वास्तव में क्या हुआ था.
 
अधिकारी ने कहा, ‘‘कोई गंभीर बात नहीं लगती, लेकिन जब तक अस्पताल में उनकी जांच नहीं हो जाती हम निश्चित रूप से कुछ नहीं कह सकते.’
 
शिवनकुट्टी की जगह शेष प्रश्नों के उत्तर संसदीय कार्य मंत्री एम. बी. राजेश ने दिए.