जम्मू-कश्मीर : शोपियां के सुदूर गांव में CRPF शिविर में लोगों को मिली राहत, Free हुआ इलाज

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 15-04-2025
Jammu and Kashmir: People got relief in CRPF camp in a remote village of Shopian, got free treatment
Jammu and Kashmir: People got relief in CRPF camp in a remote village of Shopian, got free treatment

 

 
शोपियां
 
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र दुनाडू में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 14वीं बटालियन द्वारा एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों स्थानीय लोगों ने भाग लिया. शिविर का उद्घाटन 14वीं बटालियन के कमांडेंट बी.के. झा ने यूनिट के अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में किया. यहां लोगों को न सिर्फ मुफ्त इलाज मिला, बल्कि उन्हें जरूरी दवाएं भी दी गईं. 
 
 
 
बी.के. झा ने यूनिट के अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में शिविर का उद्घाटन किया. इस पहल से न सिर्फ बीमार लोगों को राहत मिली, बल्कि क्षेत्र के उन निवासियों को भी उम्मीद की किरण दिखाई दी, जो चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी से जूझ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन नियमित रूप से होने चाहिए ताकि उन लोगों को लाभ मिल सके जिनके लिए अस्पतालों तक पहुंचना आसान नहीं होता.
 
स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में किया गया शिविर का उद्घाटन

एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि हम CRPF के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमारे जैसे दूर-दराज के लोगों के लिए यह व्यवस्था की. यहां ना कोई मेडिकल स्टोर है, न कोई क्लिनिक. ऐसे में यह शिविर किसी वरदान से कम नहीं है. कमांडेंट बी.के. झा ने कहा कि CRPF का उद्देश्य केवल सुरक्षा देना नहीं, बल्कि समाज के साथ जुड़ना और उनकी बुनियादी जरूरतों को समझकर सहयोग करना भी है. उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे. CRPF खेलों और अन्य सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से भी युवाओं को आगे बढ़ने का मौका दे रहा है.
 
शिविर में मस्सेपुरा, मरकानी, नसरपुरा और कटा जैसी दूरस्थ जगहों से लोग पहुंचे. एक स्थानीय निवासी ने कहा कि हम यहां दवाइयों के लिए आए हैं. हजारों की भीड़ यहां मौजूद है, क्योंकि आसपास के गांवों में न तो दवाइयां हैं, ना मेडिकल स्टोर. CRPF ने दवाइयां लाकर हमें राहत दी है, हम उनके शुक्रगुजार हैं.