100 करोड़ टीकाकरण देश की बड़ी उपलब्धि, पर मास्क है जरूरी: मोदी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 22-10-2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

आवाज द वाॅयस/  नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण पूरा होने पर सभी को बधाई दी.उन्होंने कहा कि आज दुनिया 100करोड़ टीकाकरण के मील के पत्थर के कारण भारत को आश्चर्य और गर्व से देख रही है. यह सफलता देश के प्रत्येक व्यक्ति की है. मैं इस उपलब्धि के लिए प्रत्येक नागरिक को बधाई देता हूं.

मोदी ने कहा कि यह सिर्फ संख्या की बात नहीं, देश के एक महान संघर्ष की कहानी है. इसमें सभी ने अपनी भूमिका निभाई है, इसलिए आज हर कोई भारत की बात कर रहा है.हमारी महान उपलब्धियों में से एक यह है कि हमने अपना शोध किया. स्वयं टीके विकसित किए. यह सब उस समय हुआ, जब लोग देश से सवाल कर रहे थे कि भारत को टीका कौन देगा. टीके कहां से आएंगे? लेकिन हमने इस क्षेत्र में मेड इन इंडिया का लोहा मनवाया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया देख रही है कि हम कैसे सफल हुए. यह एक मिसाल है. कोरोना के खिलाफ जंग में हमने मेड इन इंडिया की ताकत भी साबित की.उन्होंने कहा कि हम जीत रहे हैं, लेकिन हमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हार नहीं माननी चाहिए. मास्क पहनना जरूरी है.जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें तुरंत टीका लगाया जाना चाहिए. अपने आसपास के लोगों को भी प्रोत्साहित करें.

पीएम मोदी ने कहा कि जैसे आप बिना जूतों के बाहर नहीं जाते, वैसे ही अब बिना मास्क के बाहर न निकलें. जब तक आप इस लड़ाई को पूरी तरह से जीत नहीं लेते, इसे अपनी आदत बना लें. उन्होंने कहा कि इस साल दीवाली में आत्मविश्वास दिखाई देगा, क्योंकि 100करोड़ टीकाकरण एक ढाल होगा.

 हमने सुनिश्चित किया कि वीआईपी संस्कृति हमारे टीकाकरण कार्यक्रम पर हावी न हो. सभी के साथ समान व्यवहार किया जाए. हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि भारत का संपूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम विज्ञान आधारित रहा है. यह पूरी तरह से वैज्ञानिक तरीकों पर आधारित है.