सलमान खान की याचिका पर वीडियो गेम ‘सैल्मन भोई‘ वीडियो गेम पर लगी रोक

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 11-09-2021
सलमान खान की याचिका पर वीडियो गेम ‘सैल्मन भोई‘ वीडियो गेम लगी रोक
सलमान खान की याचिका पर वीडियो गेम ‘सैल्मन भोई‘ वीडियो गेम लगी रोक

 

आवाज द वाॅयस / मुंबई

एक स्थानीय अदालत ने अभिनेता सलमान खान की याचिका के आधार पर ‘सैल्मन भोई‘ नाम के एक वीडियो गेम पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है. यह कथित तौर पर उनके ‘हिट एंड रन‘ मामले पर आधारित है.

जानकारी मुताबिक कोर्ट ने गेम बनाने वाली कंपनी पैरोडी स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड और उसके डायरेक्टर को गेम से जुड़े किसी भी कंटेंट को लॉन्च करने, रीक्रिएट करने या बनाने से बैन कर दिया.

कोर्ट ने वीडियो गेम बनाने वालों को गूगल प्ले स्टोर और अन्य प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाने, ब्लॉक करने का आदेश दिया.कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ‘‘खेल और उसकी तस्वीरों को देखने के बाद यह पाया गया कि यह स्पष्ट रूप से वादी (सलमान खान) की पहचान और वादी के हिट एंड रन मामले से मेल खाता है.‘‘

कोर्ट ने आगे कहा कि सलमान कभी भी गेम बनाने के लिए राजी नहीं हुए. ‘‘वादी अपनी पहचान और उसके खिलाफ मामले से मेल खाने वाला खेल बनाने के लिए सहमत नहीं थे. बेशक, उसे निजता के अधिकार से वंचित किया गया है. उसकी छवि खराब हुई है.‘‘

सलमान खान ने पिछले महीने गेम के डेवलपर्स के खिलाफ कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें दावा किया गया था कि गेम का नाम और इसमें दिखाई गई तस्वीरें उनसे मेल खाती हैं. याचिका में यह भी कहा गया था कि सलमान खान के प्रशंसकों के बीच मशहूर नाम ‘सलमान भाई’ से लिया गया है.

गौरतलब है कि सलमान पर 28 सितंबर 2002 की रात को मुंबई के बांद्रा इलाके में अमेरिकन एक्सप्रेस बेकरी के पास फुटपाथ पर लोगों पर नशे में गाड़ी चढ़ाने का आरोप है. हालांकि, 2015 में मुंबई हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया कि ‘बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान‘ रन मामले में सभी आरोपों से बरी हैं.