इंस्टाग्राम बना रहा व्हाट्सएप पर 2एफए कोड भेजने का प्लान

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 23-05-2021
इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम

 

सैन फ्रांसिस्को. फेसबुक के स्वामित्व वाले फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स को यह चुनने की अनुमति होगी कि वे व्हाट्सएप मैसेंजर या व्हाट्सएप बिजनेस के जरिए 2एफए कोड प्राप्त करना चाहेंगे या नहीं.

एप विश्लेषक एलेसेंड्रो पलुजी का हवाला देते हुए शनिवार को वेबइंफो ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह सुविधा वैकल्पिक होगी और यदि यूजर्स सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं, तो वे 2एफए कोड को जेनरेट करने के लिए एप ऑथेन्टिकेशन को सक्षम बना सकते हैं.

इस फीचर पर अभी काम चल रहा है और आने वाले समय में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को इंस्टाग्राम पर इसका अपडेट मिल जाएगा. 9टू5 गूगल के मुताबिक, व्हाट्सएप मल्टी-डिवाइस को सपोर्ट करने के लिए काम कर रहा है.

भले ही यूजर्स का मोबाइल बंद हो, लेकिन यह वेब से इंस्टाग्राम में लॉग इन करने के लिए 2एफए कोड प्राप्त करने का एक बढ़िया विकल्प होगा. हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इंस्टाग्राम अपनी डेस्कटॉप वेबसाइट के अपडेट पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स वहां से भी पोस्ट कर सकेंगे.