तन्वी आजमी के साथ काम करना एक्टिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने जैसा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 23-04-2024
Working with Tanvi Azmi is like taking admission in an acting institute.
Working with Tanvi Azmi is like taking admission in an acting institute.

 

मुंबई.

स्ट्रीमिंग सीरीज 'मामला लीगल है' में अपने काम के लिए काफी पॉजिटिव फीडबैक पाने वाली एक्ट्रेस नायला ग्रेवाल ने कहा कि रवि किशन, तन्वी आजमी और बृजेंद्र काला जैसे कलाकारों के साथ काम करना एक्टिंग इंस्टीट्यूट में शामिल होने जाने जैसा महसूस हुआ.

रवि किशन, तन्वी आजमी, यशपाल शर्मा, विवेक मुशरान और बृजेंद्र काला जैसे अनुभवी अभिनेताओं से घिरी नायला ने खुद को टैलेंट और ज्ञान की दुनिया में पाया. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें को-एक्टर्स के साथ हर बातचीत में कुछ नया सीखने को मिला.

उनके टैलेंट को निखारा और इंडस्ट्री में उनके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया. नायला ने कहा, '''मामला लीगल है' पर काम करना मेरे लिए शानदार एक्सपीरियंस रहा. ऐसे कलाकारों के साथ काम करना एक्टिंग इंस्टीट्यूट में जाने जैसा था. मैंने हर एक से बहुत कुछ सीखा है, और उनके मार्गदर्शन का मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा है.

'' सीरीज में नायला एक वकील की भूमिका में हैं. नायला ने कहा, "इतने प्रतिभाशाली कलाकारों का हिस्सा बनकर मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं." उन्होंने कहा, "'मामला लीगल है' में एक वकील की भूमिका निभाने से मुझे अपने अंदर छिपे नए पहलुओं को जानने का मौका मिला और मैं इस तरह की सीरीज में काम पाने का मौका पाकर आभारी हूं."