सोनू सूद का मुंबई की धारावी में टीकाकरण जागरूकता अभियान

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 24-10-2021
सोनू सूद
सोनू सूद

 

आवाज द वाॅयस/ मुंबई
 
कोरोना महामारी हो या इसकी रोक-थाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान, अभिनेता सोनू सूद हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे हैं. इस क्रम में उन्होंने एक और उपब्धि हासिल की है. अभिनेता ने टीकाकरण के प्रति मुंबई में जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाया.
 
टीकाकरण के महत्व पर जागरूकता फैलाने के लिए फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और उनके बच्चों के साथ वे मुंबई के धारावी में गए. लोगों से मिलकर कोरोना वैक्सीन के महत्व को समझाया.भारत ने हाल में 100 करोड़ कोविड-19 टीकाकरण खुराक का आंकड़ा पार किया है. हालांकि अभी बड़ी चुनौती बाकी है.
 
वैसे, जैसे-जैसे देश में कोरोना के मामले काम हो रहे हैं महामारी को पीछे छोड़ते जा रहे हैं. ऐसे में टीकारण का महत्व और बढ़ जाता है. इस बारे में समझाने के लिए सोनू सूद धारावी की झुग्गियों में रहने वालों से मिले और टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया. महामारी से सार्वजनिक सुरक्षा का मार्ग टीकाकरण ही है.
 
इस के बारे में बात करते हुए, सोनू ने कहा, “हम अभी तक कोविड की स्थिति को हल्के में नहीं ले सकते हैं. कई शोधकर्ताओं के अनुसार, झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में कई ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें अभी तक टीका नहीं लगाया गया है. विचार यह है कि पूरे देश को कोरोना मुक्त किया जाए.‘‘
 
उन्होंने कहा, “हमारे संडे ड्राइव के साथ, मेरा एजेंडा अधिक से अधिक लोगों को इसकी खुराक लेने के लिए प्रोत्साहित करना है. मुझे लगता है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के बच्चों से बेहतर कोई नहीं है, जो इन देशवासियों को इसके लिए प्रेरित करने में मदद कर सके.”
 
रही बात काम के मोर्चे पर, सोनू सूद ने अक्षय कुमार के साथ अपनी आगामी फिल्म, ‘पृथ्वीराज‘ को हाल में पूरा किया है. अभी तेलुगु फिल्म ‘आचार्य‘ के लिए तैयारी कर रहे हैं.