जीवन में नकारात्मक बातों के लिए कोई जगह नहीं: करीना कपूर

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 16-08-2021
करीना कपूर
करीना कपूर

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे के नाम पर आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अपने जीवन में नकारात्मक व्यवहार का विरोध किया है. खासकर जब दो मासूम बच्चे पीड़ित हैं.

करीना कपूर और सैफ अली खान के दूसरे बच्चे का जन्म फरवरी में हुआ था. पांच महीने बाद, करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से पुष्टि की थी कि उनके पोते का नाम ‘जिहा‘ था, इसलिए भारत में एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई थी.

हाल में करीना कपूर ने अपनी किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल‘ में भी इस राज का खुलासा किया है कि उन्होंने अपने सबसे छोटे बेटे का नाम ‘जिहा‘ कैसे रखा.

अभिनेत्री करीना कपूर ने अपनी किताब के आखिरी पन्ने पर अपने सबसे छोटे बेटे का नाम ‘जिहा‘ के बारे में लिखा है कि दूसरे बेटे का नाम मुगल बादशाह जहांगीर के नाम पर रखा गया है. इस बात की पुष्टि एक्ट्रेस ने बुक लॉन्च के दौरान करण जौहर से बातचीत के दौरान की.

समाचार चैनल इंडिया टुडे के साथ हाल में एक साक्षात्कार में, करीना कपूर ने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि मेरा बहुत सकारात्मक दृष्टिकोण है. मैं इससे खुश और संतुष्ट हूं. मैं कोरोना महामारी के कारण पैदा हुई स्थिति के प्रति अपनी खुशी और सकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्त करना चाहता हूं.

सोशल मीडिया पर अपने दूसरे बेटे के नाम की आलोचना के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मैं ट्रोल्स या किसी भी तरह की नकारात्मकता के बारे में नहीं सोचता.‘‘ हमारे जीवन में नकारात्मकता के लिए कोई जगह नहीं है. देखिए कोरोना महामारी ने हमें क्या सिखाया है. यह हमें करीब लाता है.‘‘

जब उनसे पूछा गया कि वह ट्रोलिंग को कैसे बर्दाश्त करती हैं तो उन्होंने कहा कि मेडिटेशन ही आखिरी विकल्प है. उन्होंने कहा,‘‘अब ध्यान करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है, क्योंकि मैं दीवार से जुड़ी हूं. मैं अब ठीक हूं और ध्यान करना जारी रखूंगा.‘‘

करीना कपूर ने कहा, ‘एक सिक्के के दो पहलू होते हैं. सकारात्मक भी हैं और सकारात्मक भी. मुझे इसे इस तरह देखना होगा.‘‘