आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, सान्या मल्होत्रा और अन्य हस्तियों ने बृहस्पतिवार सुबह बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव में मतदान किया।
अक्षय कुमार सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल थे और उन्होंने मुंबई के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और सही उम्मीदवार को चुनने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि आज वह दिन है जब मुंबईवासियों के हाथों में ‘‘रिमोट कंट्रोल’’ (जन प्रतिनिधियों को चुनने का) है।
अभिनेता ने कहा कि इसलिए लोगों को बिजली, पानी और सड़क के मुद्दों पर बाद में शिकायत करने के बजाय, बाहर आकर मतदान करना चाहिए।
कुमार ने अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से कहा , ‘‘तो अब हमारी बारी है और हम सबको बाहर निकलकर सही व्यक्ति को चुनने के लिए वोट देना चाहिए। अगर आप मुंबई के असली हीरो बनना चाहते हैं, तो बातें करने के बजाय वोट देने आइए।’’
उनकी अभिनेत्री-लेखिका पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी वोट डाला। ट्विंकल खन्ना ने कहा, ‘‘ इससे हमें यह एहसास होता है कि हमारा भी नियंत्रण है। मैं हमेशा मतदान करती हूं और आशावान भी रहती हूं।’’
अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा और संगीतकार विशाल ददलानी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।