कश्मीर फाइल्सः अनुपम खेर कपिल शर्मा के बचाव में आए आगे, कही यह बात !

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 16-03-2022
 कश्मीर फाइल्सः  अनुपम खेर कपिल शर्मा के बचाव में आए आगे, कही यह बात !
कश्मीर फाइल्सः अनुपम खेर कपिल शर्मा के बचाव में आए आगे, कही यह बात !

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स‘ विवाद को लेकर कपिल शर्मा के बचाव में सामने आए हैं.पिछले कुछ दिनों से कपिल शर्मा को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है कि उन्होंने अपने कार्यक्रम में कश्मीर के बारे में एक फिल्म की टीम को आमंत्रित नहीं किया.ट्विटर पर कपिल शर्मा का बहिष्कार करने की भी मांग की गई.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुपम खेर ने एक समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार में बताया कि कपिल शर्मा ने उनसे संपर्क किया था लेकिन उन्होंने भाग नहीं लेने का फैसला किया.क्योंकि फिल्म एक संवेदनशील विषय पर है.
 
इंटरव्यू के दौरान उनके साथ कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और एक्ट्रेस पलवी जोशी भी थे.इस मौके पर अनुपम खेर और विवेक ने कहा कि कपिल शर्मा की उनसे या उक्त फिल्म से कोई दुश्मनी नहीं है.
इस बयान के बाद कपिल शर्मा ने दोनों का शुक्रिया अदा किया. ध्यान रहे कि इस शो में आमतौर पर ऐसी टीमों को आमंत्रित किया जाता है जिनकी फिल्म आ रही है और यह एक तरह का प्रचार है.
 
शो को लेकर विवाद पिछले हफ्ते तब शुरू हुआ जब फिल्म के निर्देशक ने दावा किया कि उन्हें शो में आमंत्रित नहीं किया गया था.एक पार्टी के दौरान एक फैन ने विवेक से कहा कि वह फिल्म की टीम को शो में देखना चाहते हैं, जिस पर विवेक ने जवाब दिया कि ‘‘उन्होंने मुझे आमंत्रित करने से इनकार कर दिया क्योंकि मेरे पास एक बड़ा कमर्शियल स्टार नहीं है.‘‘
 
विवेक के इस ट्वीट के बाद कपिल शर्मा की कुछ यूजर्स ने जमकर आलोचना की और उनके शो का बहिष्कार करने की मांग की.अब अनुपम खेर ने कहा है, ‘‘मैं बहुत ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि मुझे शो में इनवाइट किया गया था.‘‘
 
उनके मुताबिक, ‘‘मैंने अपने मैनेजर से कहा कि यह बहुत ही गंभीर फिल्म है, और मैं शो में नहीं जा सकता.‘‘उन्होंने कहा,‘‘यह लगभग दो महीने पहले था, जब मुझे आमंत्रित किया गया था.‘‘ जब अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कपिल शर्मा फिल्म के प्रति शत्रु थे, तो विवेक अग्निहोत्री ने तुरंत इसकी पुष्टि की.
 
अनुपम खेर के इंटरव्यू को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा, ‘‘मेरे ऊपर लगे झूठे आरोपों को समझाने के लिए शुक्रिया, उन सभी दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने मुझे इसे सच करने के लिए इतना प्यार दिया.‘‘ खुश रहो, मुस्कुराते रहो.‘
 
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स‘ 1990 के दशक में भारतीय प्रशासित कश्मीर में रहने वाले हिंदू पंडितों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में प्रमुख अभिनेताओं में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पलोली जोशी शामिल हैं.