कंगना रनौत बोलीं-मैं ही क्यों, आमिर खान को क्यों नहीं परेशान किया जाता

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 18-06-2021
कंगना रनौत
कंगना रनौत

 

आवाज द वाॅयस / मुंबई

मुंबई की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की पासपोर्ट नवीनीकरण याचिका पर सुनवाई 25 जून तक के लिए स्थगित कर दी है.अपने विवादित बयानों के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कोर्ट के फैसले पर एक बार फिर सोशल मीडिया का सहारा लिया.
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘‘कू‘‘ पर लिखा कि ‘‘विनाशकारी सरकार ने परोक्ष रूप से मुझे फिर से परेशान करना शुरू कर दिया है.‘‘उन्होंने आगे लिखा, ‘‘पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए मेरा आवेदन खारिज कर दिया गया है,क्योंकि टपोरी सड़क किनारे के रोमियो मुहम्मद अली ने मेरे खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है.‘‘
 
कंगना रनौत ने कहा, ‘‘अदालत ने मामले को लगभग खारिज कर दिया है, लेकिन फिर भी अदालत ने मेरे पासपोर्ट आवेदन को खारिज कर दिया.‘बॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा कि अदालत ने उनके आवेदन को ‘‘अस्पष्ट‘‘ घोषित कर दिया.
 
कंगना रनौत ने कहा, ‘‘जब आमिर खान ने भारत में असहिष्णुता की बात कर भाजपा सरकार को नाराज किया, तो किसी ने उनका पासपोर्ट जब्त नहीं किया. उन्हें शूटिंग करने से नहीं रोका.‘‘एक्ट्रेस ने कहा कि आमिर खान को किसी भी तरह से प्रताड़ित या प्रताड़ित नहीं किया गया.
 
फिल्म की शूटिंग के चलते कंगना रनौत ने कोर्ट से 25 जून से पहले मामले की सुनवाई करने को कहा था, लेकिन बेंच ने कहा कि ‘‘अभिनेत्री अपना शेड्यूल एडजस्ट कर सकती हैं.‘‘कोर्ट ने आगे कहा कि अगर याचिकाकर्ता सतर्क होते तो वकील को अपना सारा ब्योरा मुहैया कराते. 25 जून की शुरुआती तारीख है जो हम आपको दे सकते हैं.
 
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ मुंबई पुलिस स्टेशन में बगावत के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.