बप्पी लाहिड़ी का दिल भी सोने का था, देश ने यूं किया अपने गम का इजहार

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 16-02-2022
बप्पी लाहिड़ी का दिल भी सोने का था, देष ने यूं किया अपने गम का इजहार
बप्पी लाहिड़ी का दिल भी सोने का था, देष ने यूं किया अपने गम का इजहार

 

अदीबा मिर्जा / अरीबा अली /नई दिल्ली 

भारत में डिस्को बीट्स और पॉप म्यूजिक की रवायत का आगाज करने का मर्तबा जिस अजीम शख्स को हासिल हुआ, वह फनकार आज हमसे बिछुड़कर खामोश हो गया, लेकिन उनकी सदाएं मौसिकी की दुनिया में रहते चांद-तारों तक गूंजती रहेंगी.‘डिस्को किंग’ बप्पी लाहिड़ी का मुंबई के एक अस्पताल में 69 साल की उम्र में निधन हो गया.

उनकी रुख्सती की खबर सुनकर देश और दुनिया में उनके चाहने वालों में गम की लहर दौड़ गई.फिल्मी दुनिया की हस्तियां भी सन्न रह गईं.उनकी इस बेआवाज रवानगी पर फिल्मी हस्तियों ने अपने जज्बातों और उनसे बावस्ता यादों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इन सभी का मानना है कि युवा दिलों में संगीत की खनक, उमंग और तरंग का जादू जगाने वाले इस जलवागर के खो जाने से फिल्म इंडस्ट्री में कभी न भरने वाली जगह खाली हो गई है.बप्पी लाहिड़ी को लोग प्यार से बप्पी दा कहकर बुलाते थे.बप्पी लाहिड़ी ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए. उनके निधन पर बॉलीवुड में गम के बादल छा गए हैं.

सर्वांगीण संगीतः नरेंद्र मोदी

श्री बप्पी लाहिड़ी जी का संगीत सर्वांगीण था, जो विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था.पीढ़ियों के लोग उनके कार्यों से संबंधित हो सकते हैं.उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद होगा.उनके निधन से दुखी हूं.उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति.

प्रतिभा की सीमा अद्भुतः सचिन तेंदुलकर

मैंने वास्तव में बप्पी दा के संगीत का आनंद लिया, विशेष रूप से ‘याद आ रहा है...’ इसे ड्रेसिंग रूम में कई बार सुना.उनकी प्रतिभा की सीमा वास्तव में अद्भुत थी. आप हमेशा हमें याद रहोगे बप्पी दा.

तुम्हारी बहुत याद आएगीः श्रेया घोषाल

सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, हमारे देश का एक सच्चा रॉक स्टार.मेरे करियर के दौरान आपका आशीर्वाद पाने के लिए बहुत भाग्यशाली रही हूं, आपके साथ गाने के कई अवसर मिले हैं.बप्पी दा, तुम बहुत जल्दी चले गए.तुम्हारी बहुत याद आएगी। शांति से आराम करें.ओ३म् शांति.

उनका दिल भी सोने का थाः अनुपम खेर

क्यों चले जाते हैं इतने अच्छे लोग दुनिया से. संगीतकार तो कमाल के थे ही, मगर इंसान भी बहुत अच्छे थे. वो सोना पहनता थे, लेकिन उनका दिल भी सोने का था. ओ३म् शांति!

उनके गानों पर झूम जाते थे लोगः अक्षय कुमार

आज हमने एक और महान संगीतकार खो दिया. बप्पी उा आपके गाने लाखों लोगों के झूमने की वजह बने हैं. आपके संगीत के माध्यम से लाई गई सभी खुशियों के लिए धन्यवाद. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.

एक और रत्न खो दियाः विवेक ओबेरॉय

संगीत उद्योग ने आज एक और रत्न खो दिया है.मेरा व्यक्तिगत पसंदीदा गीत फिल्म ऐतबार से ‘किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है...’ इसे मेरे पिता पर फिल्माया गया था, वास्तव में एक भावपूर्ण गीत है, जिसे लोग आज भी प्यार करते हैं.

यकीन नहीं होता कि आप चले गएः अरमान मलिक

मुझे यकीन नहीं होता कि आप चले गए. मैं आपका वो प्यार, सहयोग और प्रोत्साहन नहीं भूल सकता, जो आपने मेरे अब तक के सफर में दिया. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.बप्पी लाहिड़ी अपने म्यूजिक के साथ-साथ सोना पहनने के अंदाज को लेकर भी जाने जाते थे.

बप्पी दा ने हाल ही भारतीय सिनेमा में अपने 50साल पूरे किए थे और अपने इस जुबली सफर को सेलिब्रेट करने वह ‘बिग बॉस-15’ में आखिरी बार नजर आये थे.

अस्पताल के निदेशक डॉ दीपक नामजोशी ने बताया कि “लाहिड़ी को एक महीने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.मंगलवार को उनकी तबीयत फिर से बिगड़ जाने पर एक डॉक्टर को उनके घर बुलाया गया. उन्हें फिर अस्पताल लाया गया. उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं, जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई.”

देश