नई दिल्ली
बॉलीवुड में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसे सालों से नामुमकिन माना जाता रहा। अभिनेत्री काजोल ने वही कर दिखाया—एक ही फ्रेम में शाहरुख खान और अजय देवगन को साथ खड़ा कर दिया।
यह खास पल मंगलवार रात मुंबई में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज़ बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड के प्रीमियर के दौरान कैमरे में कैद हुआ। रेड कार्पेट पर काजोल बीच में खड़ी थीं और दोनों ओर शाहरुख और अजय मुस्कुराते हुए पोज़ दे रहे थे।
शाहरुख और काजोल की दोस्ती और उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी हमेशा दर्शकों की पसंद रही है। लेकिन काजोल से शादी के बाद अजय देवगन को यह नज़दीकियां रास नहीं आईं और धीरे-धीरे पर्दे पर शाहरुख-काजोल की जोड़ी भी गायब हो गई। हालांकि, 2015 में करण जौहर ने फिल्म दिलवाले के जरिए दोनों को फिर से साथ लाकर दर्शकों की यादें ताज़ा कर दीं।
अजय देवगन और शाहरुख खान के बीच 2012 में तनाव तब और गहरा गया था जब सन ऑफ सरदार और जब तक है जान एक ही दिन रिलीज़ हुईं। लेकिन मंगलवार की प्रीमियर नाइट पर उस पुराने विवाद का कोई असर नज़र नहीं आया। अजय और काजोल ने शाहरुख के बेटे आर्यन को उनके नए सफ़र के लिए शुभकामनाएँ दीं।
दिलचस्प बात यह रही कि तीनों सितारों ने काले रंग की ड्रेस पहन रखी थी। काजोल अपने पति और दोस्त के बीच खड़ी होकर सबका ध्यान खींच रही थीं। अपने चुलबुले अंदाज़ के लिए मशहूर काजोल ने मज़ाक में कहा—“बॉलीवुड का बीप बीप।” यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।