शिक्षा के क्षेत्र में चमके सितारे, जोधपुर में 125 मुस्लिम छात्रों का सम्मान

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 11-06-2024
Stars shine in the field of education, 125 Muslim students honored in Jodhpur
Stars shine in the field of education, 125 Muslim students honored in Jodhpur

 

आवाज द वाॅयस /जोधपुर

नवीन जोधाणा जागरुक मंच संस्थान की ओर से सिवांची गेट स्थित श्री पुष्टिकर महिला महाविद्यालय के सभागार में सोमवार 10 जून को मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस वर्ष 10वीं में निहाल 99.50, अफ्शा खान 96.33, सिद्रा नूर 95* व 12वीं में तस्निया परवीन 97.60, इरम सामरिया 95.40, शेफान अली 94.4* सहित 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने एवं नीट परीक्षा में चयनित जोधपुर शहर के कुल 125 छात्र-छात्राओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत 8 वर्षीय हाफिज मोहम्मद मुशाहिद रजा के तिलावते कुरान से हुई.समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व एडीशनल एसपी मुमताज खान ने विद्यार्थियों को विषम परिस्थितियों से जुझते हुए हर हाल में आगे की पढ़ाई जारी रखने की अपील की. इस मौके पर मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने हिम्मत न हारने और कम्फर्ट जॉन से बाहर निकलने को कहा। वहीं सीनियर एडवोकेट आनंद पुरोहित ने कानून के क्षेत्र में छात्राओं को भी आगे आने की बात कहीं.


समारोह में यूनानी चिकित्सक डॉ. हिना अफताब, उम्मेद हॉस्पिटल सीनियर नर्सिंग ऑफिसर हसीना बानो, इस्लामिक स्कॉलर अकमल नईम सिद्दीकी, समाजसेवी रशीद अंसारी, शकील पठान एवं हाल ही राजस्थान बोर्ड के 10वीं बोर्ड में पूरे राजस्थान में द्वितीय रेंक हासिल करने वाले सरकारी स्कूल के स्टूडेंट निहाल खान ने भी प्रेरक उद्बोधन दिया। इस्हाकिया मदरसे के सरबराये आला हाजी मोहम्मद मोइनुद्दीन अशरफी ने आख़िर में बच्चों के उज्जवल भविष्य, मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआ कराई.

मंच अध्यक्ष इमरान कुरैशी, संरक्षक नसीम अली व अन्य सदस्यों ने मेहमानों ओर विद्यार्थियों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया।सचिव शकील अहमद ने बताया कि इस मौके पर कोषाध्यक्ष मोहम्मद हारुन, समाजसेवी मोहम्मद गौरी, हैदर अली, जावेद हुसैन, शकील पठान, युसूफ लोहानी, रिजवान, इफ्तिखार, यासीन अंसारी, मोहम्मद यूसुफ, इमरान कुरैशी, उस्मान, सराजुद्दीन, अराफत पठान, मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद साबिर, इकबाल नूरी, मौलाना हाफिज जावेद, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद अमीन, मोहम्मद अकरम, शेर मोहम्मद, समीर, सद्दाम, अमन, जुल्फिकार, सोहेल जिंन्दरान, इंजीनियर साजिद, दिलावर खान, सिफरान राठौर, अनवर हुसैन, सनवर अब्बासी, वसीम खान, सुल्तान, ताजदार, आदिल आदि उपस्थित रहे।मंच संचालन साजिद खान ने किया.