आवाज द वॉयस / नई दिल्ली
‘काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन’ (सीआईएससीई) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. मुख्य कार्यकारी जोसफ इमैनुएल ने बुधवार को यह जानकारी दी.
इमैनुएल ने कहा, ‘‘उम्मीदवार और पक्षकार सीआईएससीई वेबसाइट या बोर्ड के करियर पोर्टल पर परिणाम देख सकते हैं. परिणाम डिजिलॉकर के माध्यम से भी देखे जा सकते हैं.’’
कक्षा 10 (आईसीएसई) और कक्षा 12 (आईएससी) के लिए सुधार परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी.