इस्लामिक स्कूलों के बच्चों को दी जाती है अच्छा नागरिक बनने की सीख

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 2 Months ago
इस्लामिक स्कूलों के बच्चों को दी जाती है अच्छा नागरिक बनने की सीख
इस्लामिक स्कूलों के बच्चों को दी जाती है अच्छा नागरिक बनने की सीख

 

आवाज द वाॅयस / जैदपुर ( बारा बांकी )

मदरसा रहमानिया रहमानगंज में हसन मियां मसुलवी, हसन मियां मसुलवी और मदरसा प्रबंधक हुजा शराफुद्दीन के संरक्षण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कारी शकील मैनाई, हिलाल तंडवी, अकरम बलराम पुरी ने सभा को संबोधित किया.

कार्यक्रम के विशेष वक्ता मुफ्ती अख्तर हुसैन हलीमी ने कहा कि मदरसे तब्लीग दीन के गढ़ हैं, जहां बच्चों को देश के काम आने वाला अच्छा इंसान बनाया जाता है. मौलाना वाजिद अली फैजी, मुफ्ती अनवर अहमद अमजदी, मुफ्ती साबिर-उल-कादरी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया.

इस दौरान विद्वानों ने संस्था के 23 स्नातकों की दस्तारबंदी की. कार्यक्रम हजरत हसन मियां की दुआ के साथ समाप्त हुआ. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. मेहमानों का स्वागत शराफुद्दीन ने किया.