एएमयू के CCAEE में दंत स्वच्छता पर व्याख्यान आयोजित

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 19-09-2025
A lecture on dental hygiene was held at CCAEE, AMU.
A lecture on dental hygiene was held at CCAEE, AMU.

 

अलीगढ़

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सेंटर फॉर कंटिन्यूइंग एंड एडल्ट एजुकेशन (CCAEE) में दंत स्वच्छता पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यान को ओरल पैथोलॉजी विभाग के डॉ. मोहम्मद असदुल्लाह ने संबोधित किया।

अपने संबोधन में डॉ. असदुल्लाह ने दांतों और मुख की स्वच्छता बनाए रखने के लिए जरूरी उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दांतों को रोजाना दो बार फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट से साफ करना चाहिए और हर तीन महीने में टूथब्रश बदलना अनिवार्य है। उन्होंने गुटखा, पान मसाला और पान जैसी तंबाकू उत्पादों से पूरी तरह बचने की सलाह दी। इसके अलावा, मीठे खाद्य पदार्थों का सेवन सीमित करने और नियमित दंत परीक्षण कराने पर भी जोर दिया।

डॉ. असदुल्लाह ने प्रतिभागियों को संतुलित आहार अपनाने की सलाह दी ताकि दांतों में कीड़े लगने और कैविटी जैसी समस्याओं से बचा जा सके। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दांत दर्द से पीड़ित कुछ प्रतिभागियों का मौके पर ही परीक्षण किया और आवश्यक दवाएं लिखकर दीं।

यह व्याख्यान बेहद इंटरैक्टिव रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने दंत स्वच्छता से जुड़े कई सवाल पूछे और व्यावहारिक जानकारियां हासिल कीं। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि लोगों को दैनिक जीवन में बेहतर स्वास्थ्य आदतें अपनाने के लिए प्रेरित भी करते हैं