इज्राएल में आठ के ठाठ, जानिए नई सरकार में शामिल कौन सी हैं आठ पार्टियां

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 04-06-2021
आठ के ठाठः नए गठबंधन में शामिल हैं इज्राएल की आठ पार्टियां (फोटोः आइएएनएस)
आठ के ठाठः नए गठबंधन में शामिल हैं इज्राएल की आठ पार्टियां (फोटोः आइएएनएस)

 

मंजीत ठाकुर/ नई दिल्ली

इज्राएल में संभवतया एक युग का अंत होने वाला है. इज्राएल के लोग भी इस संभावित सत्ता परिवर्तन को सांस रोककर देख रहे हैं क्योंकि इज्राएल के विपक्षी नेता यायर लैपिड ने घोषणा की है कि गठबंधन सरकार बनाने के लिए एक समझौता किया गया है, जिससे देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे बेंजामिन नेतन्याहू के 12 साल का शासन का अंत हो जाएगा.

बुधवार की रात को मध्यमार्गी लैपिड और अति राष्ट्रवादी नेफ्ताली बेनेट का यह बयान 23 मार्च के चुनावों के मद्देनजर एक नया गठबंधन बनाने को लेकर आया था और असल में, विपक्षी दलों के पास बुधवार आधी रात तक का ही समय था. इसी समयसीमा के खत्म होने से 35 मिनट पहले ही लैपिड ने राष्ट्रपति रोएवन रिवलिन को एक ईमेल लिखकर गठबंधन सरकार बनाने के बारे में सूचित किया.

इस गठबंधन सौदे के तहत यश अतीद की मध्यमार्गी पार्टी के नेता लैपिड और यामिना की राष्ट्रवादी पार्टी के नेता बेनेट पद का नेतृत्व बारी-बारी से करेंगे. पूर्व रक्षा मंत्री और नेतन्याहू के एक बार के सहयोगी बेनेट पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे.  

इज्राएल का नया गठबंधन

नए गठबंधन में तीन खिलाड़ी किंगमेकर के तौर पर उभरे हैं. यायर लैपिड, नेफ्ताली बेनेट और मंसूर अब्बास. सरकार बनाने के लिए इन्होंने पांच अन्य पार्टियों को साथ में लिया है. यायर लैपिड येश अतीद के हैं और उनके पास 17 सीटें हैं, जबकि मंसूर अब्बास की युनाइटेड अरब लिस्ट के पास 4 सीटें हैं. वहीं नेफ्ताली बेनेट, जिनकी प्रधानमंत्री बनने की बारी पहले हैं उनकी यामिना पार्टी के पास 6 सीटें हैं.

इज्राएल के नए गठजोड़ में शामिल पार्टियां और उनकी सीटें


गठबंधन में मौजूदा रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज की अध्यक्षता वाली मध्यमार्गी ब्लू ऐंड व्हाइट पार्टी सहित कई छोटे दल भी शामिल हैं, जो विभिन्न राजनीतिक विचारधारओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. गौरतलब बात यह है कि नए गठबंधन में मंसूर अब्बास की अध्यक्षता वाली युनाइटेड अरब लिस्ट एक इस्लामी रुढ़िवादी पार्टी राम भी शामिल है,जो देश की 21 फीसद अरब आबादी का प्रतिनिधित्व करती है और पहली बार सरकार में शामिल हो रही है.

गौरतलब है कि इज्राएली संसद में कुल 120 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 61 सीटें चाहिए और नए गठबंधन को यह बहुमत हासिल होता दिख रहा है.

किंगमेकरः नए गठजोड़ की पार्टियां और उनके नेता


इसके अलावा बेनेट की यामिना पार्टी है, जो दक्षिणपंथी झुकाव रखती है. वाम दल मेरेत्स और लेबर पार्टी भी सरकार का हिस्सा होंगी. पूर्व रक्षा मंत्री अविग्दोर लिबरमान की राष्ट्रवादी यिसराएल बेतेनू पार्टी और पूर्व शिक्षा मंत्री दक्षिणपंथी गीडन सार की न्यू होप भी गठबंधन में शामिल हुई हैं.