आतंकी मामुनूल ने भी पाकिस्तान में प्रशिक्षण लिया: बांग्लादेश पुलिस

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 25-04-2021
बांग्लादेशी आतंकवादी नेता मामुनूल हक
बांग्लादेशी आतंकवादी नेता मामुनूल हक

 

ढाका. शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए तमाम तरह की योजनाएं बनाने वाला गिरफ्तार बांग्लादेशी आतंकवादी नेता मामुनूल हक के तार भी आतंक की फैक्ट्री पाकिस्तान से जुड़ने का रहस्योद्घाटन हुआ है. मामुनूल हक पाकिस्तान में एक आतंकवादी समूह के साथ जुड़ा हुआ है, जहां उसने 2005 में प्रशिक्षण के लिए यात्रा की थी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस उपायुक्त, ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस, तेजगांव डिवीजन, हारुन-उर-रशीद ने आईएएनएस को बताया, “हिफाजत-ए-इस्लाम के शीर्ष आतंकवादी नेता पर देश में हाल ही में हुई हिंसा को करवाने का आरोप है. वह 40 दिनों तक पाकिस्तान में रहा और आतंकवाद और चरमपंथी विचारधारा के साथ देश में वापस आया.”

नाम न छापने की शर्त पर बोलते हुए, एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामुनूल ने मदरसा छात्रों को पुलिस और सरकारी अधिकारियों पर हमले के लिए निर्देशित किया और देश भर में बमबारी, आगजनी और नरसंहार भी किए, जो पाकिस्तान के आईएसआई द्वारा निर्देशित थे.