काबुलः कार बम से हमला, दो की मौत, 28 घायल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 21-06-2022
काबुलः कार बम से हमला, दो की मौत, 28 घायल
काबुलः कार बम से हमला, दो की मौत, 28 घायल

 

आवाज द वॉयस / काबुल

तालिबान को निशाना बनाकर किए गए कार बम हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 28अन्य घायल हो गए.बताते हैं, पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में एक बाजार में हुए विस्फोट में कम से कम दो लोग मारे गए.

नंगरहार में तालिबान के सूचना और संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट में घायल तालिबान के पांच सदस्य शामिल हैं.हालांकि अभी तक किसी ने विस्फोट या लक्ष्य का कारण नहीं बताया है. स्थानीय मीडिया ने बताया कि स्थानीय तालिबान अधिकारी की हत्या के उद्देश्य से कार बम का इस्तेमाल किया गया. अभी तक किसी समूह या व्यक्ति ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हताहतों में बच्चे भी शामिल हैं.बयान में कहा गया, अफगानिस्तान में नागरिकों को निशाना बनाने वाले लगातार हमले तत्काल बंद होने चाहिए.

हाल के दिनों में देश में कई तरह के हमले हुए हैं.सप्ताहांत में, इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह की स्थानीय शाखा के सदस्यों ने काबुल में एक गुरुद्वारे पर हमला किया, जिसमें दो लोग मारे गए और सात अन्य घायल हो गए थे. इससे पहले काबुल के 15 वें जिले में एक कार बम विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोग मारे गए.