मलेशिया के पूर्व पीएम मोहम्मद महातिर की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 22-01-2022
मोहम्मद महातिर
मोहम्मद महातिर

 

कुआलालंपुर. मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके कार्यालय के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि 96 वर्षीय का इलाज नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट की कार्डियक केयर यूनिट में चल रहा है.

इससे पहले, महातिर को पिछले साल 16-23 दिसंबर को पूर्ण चिकित्सा जांच और अवलोकन के लिए राष्ट्रीय हृदय संस्थान में भर्ती कराया गया था.

उन्हें 7 जनवरी को वैकल्पिक प्रक्रिया के लिए उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 13 जनवरी को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.

महाथिर ने दो कार्यकालों के लिए प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था. पहला 1981 और 2003 के बीच और दूसरा 2018 से 2020 तक था.

महातिर सऊदी अरब के लिए उस समय चुनौती बन गए थे, जब उन्होंने पाकिस्तान और तुर्की को लेकर एक अन्य दबाव समूह बनाने की कोशिशें की थीं.