अफगानिस्तानः 24 घंटे में मारे गए 78 तालिबानी आतंकवादी

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 22-04-2021
अफगानिस्तानः 24 घंटे में मारे गए 78 तालिबानी आतंकवादी
अफगानिस्तानः 24 घंटे में मारे गए 78 तालिबानी आतंकवादी

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली  / काबुल

कोरोना को लेकर देश-दुनिया में ऐसा हाहाकार मचा है कि इसके आगे बाकी बड़ी से बड़ी खबरें दब जा रही हैं. जानकर हैरानी होगी कि पिछले 24 घंटों में अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों के विशेष अभियान के दौरान 78 से अधिक तालिबानी आतंकवादी मारे गए.
 
अफगान हुकूमत के दावे के अनुसार, इस अभियान में चार आतंकवादी घायल भी हुए हैं, जबकि आठ अन्य को गजनी, जाबुल, हेरात, पक्तिका, बल्ख, निमोज, हेलमंद और कंधार प्रांतों में अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है. यह तब हुआ है जब अमेरिका अफगानिस्तान से अपनी सेना वापस ले जाने की जदद्दोजहद में लगा है.
 
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हथियारों की खोज और जब्त के लिए चलाए गए अभियान के दौरान 36 इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस और बारूदी सुरंग डिफ्यूज किए गए. सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि इतने बड़े आपरेशन में अफगान सुरक्षा बलों की तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ है.
 
उधर,तालिबान के किसी संगठन ने अब तक सरकार के दावे का खंडन नहीं किया है.इससे पहले सोमवार को अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में सरकारी बलों द्वारा चलाए गए अभियान में 9 आतंकवादी मारे गए थे. इस कार्रवाई में तीन अन्य घायल भी हुए थे.
 
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तालिबान के ठिकानों से रविवार को शुरू किए गए अभियानों में बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए.बयान में कहा गया कि कार्रवाई के दौरान सुरक्षा कर्मियों या नागरिकों में कोई हताहत नहीं हुआ है. हाल में अपनी गतिविधियां तेज करने की घोषणा करने वाले तालिबान आतंकवादी अब तक सरकारी दावे पर चुप्पी साधे हैं.