अफगान मंत्री का गनी पर आरोप, देश बेच दिया

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 16-08-2021
आरोपों में घिरे गनी
आरोपों में घिरे गनी

 

काबुल. ‘हमने पीठ के पीछे हाथ बांधकर अपनी मातृभूमि बेच दी’. यह कहते हुए अफगान रक्षा मंत्री जनरल बिस्मिल्लाह मोहम्मदी अचानक देश छोड़कर भागे अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी पर बरस पड़े हैं.

सोशल मीडिया पर एक बयान में, जनरल बिस्मिल्लाह मोहम्मदी ने अफगान राष्ट्रपति की आलोचना करते हुए कहा, “उन्होंने हमारी पीठ के पीछे हमारे हाथ बांध दिए और देश को बेच दिया.”

गौरतलब है कि इस बयान से कुछ समय पहले जनरल बिस्मिल्लाह मोहम्मदी ने एक बयान में कहा था कि अफगान सेना काबुल की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, विदेशी सेनाएं अफगान सेना की किसी भी तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं.

जनरल बिस्मिल्लाह मोहम्मदी ने कहा कि दुश्मन लोगों के विश्वास को नष्ट करने के लिए दुष्प्रचार कर रहा था. उन्हें आश्वासन दिया गया कि जब तक मामला सुलझ नहीं जाता, तब तक काबुल सुरक्षित रहेगा.

अब जबकि अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए हैं, जनरल बिस्मिल्लाह मोहम्मदी ने नाराजगी व्यक्त की है.

तालिबान द्वारा काबुल की घेराबंदी के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह अफगानिस्तान से भाग गए हैं.

ब्रिटिश अखबार द टेलीग्राफ ने ताजिक मीडिया के हवाले से दावा किया कि अशरफ गनी, उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह के साथ काबुल से ताजिकिस्तान के लिए रवाना हुए थे और उनके तीसरे देश जाने की संभावना थी.

इस संबंध में अफगानिस्तान की उच्च राष्ट्रीय सुलह परिषद के अध्यक्ष अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने अशरफ गनी को पूर्व राष्ट्रपति बताते हुए पुष्टि की है कि उन्होंने अफगानिस्तान छोड़ दिया है.