यूसुफ पठान ने क्रिकेट को अलविदा कहा

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 26-02-2021
यूसुफ पठान ने क्रिकेट को अलविदा कहा
यूसुफ पठान ने क्रिकेट को अलविदा कहा

 

नई दिल्ली/अहमदाबाद/मुंबई

जाने-माने बल्लेबाज यूसुफ पठान ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी फाॅर्म से सन्यास लेने का ऐलान किया. इस मौके पर उन्होंने सचिन तेंदुलकर , महेंद्र सिंह धोनी तथा गौतम गंभीर को विशेष तौर से शुक्रिया कहा. उन्होंने क्रिकेट को अलविदा करने की घोषणा अपने ट्विटर हैंडल से की. उन्होंने कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं.

दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रहे यूसुफ पठान ने भारत के लिए 57वनडे मैचों में 810रन बनाए हैं, जबकि 22टी20मैचों में उनका प्रदर्शन बेहतर रहा. उनके नाम 236रन बनाने का रिकार्ड है.यूसुफ पठान 2वनडे में शतक और 3अर्धशतक भी ठोके चुके हैं. यूसुफ ने 33वनडे और 13टी20विकेट भी अपने नाम किए हैं. उन्होंनेे ट्विटर पर अपने संन्यास लेने का ऐलान करते हुए बेहद भावुक संदेश पोस्ट किया. कहा- फैंस और चाहने वालों का शुक्रिया.

यूसुफ पठान ने लिखा कि मुझे याद है जिस दिन मैंने पहली बार भारत की जर्सी पहनी थी. मैंने ही सिर्फ वो जर्सी नहीं पहनी थी, वो जर्सी मेरे परिवार, कोच, दोस्त और पूरे देश ने पहनी थी. मेरा बचपन, जिंदगी क्रिकेट के ही इर्द-गिर्द बीता.

मैं अंतर्राष्ट्रीय, घरेलू और आईपीएल क्रिकेट खेला. लेकिन आज कुछ अलग है. आज कोई वर्ल्ड कप या आईपीएल फाइनल नहीं है, लेकिन ये उतना ही अहम दिन है. आज बतौर क्रिकेटर मेरे करियर पर पूर्ण विराम लग रहा है. मैं आधिकारिक तौर पर संन्यास का ऐलान करता हूं.‘

यूसुफ पठान ने अपने पोस्ट में दो वर्ल्ड कप जीतने और सचिन तेंदुलकर को कंधे पर उठाकर मैदान का चक्कर लगाने वाले पल को करियर का यादगार लम्हा बताया. यूसुफ पठान साल 2007टी20वर्ल्ड कप और वर्ल्ड कप 2011जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे. उन्होंने लिखा कि अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू एमएस धोनी, आईपीएल डेब्यू शेन वॉर्न और घरेलू क्रिकेट में डेब्यू जैकब मार्टिन की कप्तानी में किया.

पठान ने अपने तीनों कप्तानों का शुक्रिया अदा किया. साथ ही यूसुफ पठान ने केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर को भी शुक्रिया कहा. यूसुफ पठान ने 100 फर्स्ट क्लास मैचों में 34.46 की औसत से 4825 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 11 शतक निकले. यूसुफ ने 199 लिस्ट ए और 274 टी20 मैच भी खेले.

लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 9 शतक और टी20 में एक शतक लगाया. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 174 मैचों में 3204 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 13 अर्धशतक और एक शतक लगाया.