जब गलत जर्सी पहने गेंदबाजी करने उतरे बुमराह

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-06-2021
जब गलत जर्सी पहने गेंदबाजी करने उतरे बुमराह
जब गलत जर्सी पहने गेंदबाजी करने उतरे बुमराह

 

साउथम्पटन. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन गलत जर्सी पहने उतरे थे. हालांकि, बाद में उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर इसे बदला। 27 वर्षीय बुमराह जिन्होंने पांचवें दिन बिना विकेट लिए 57 रन लुटाए, वह टीम इंडिया की रेगुलर टेस्ट जर्सी पहने नजर आए जिसमें मुख्य प्रायोजक का नाम सेंटर में प्रिट था.

बुमराह ने गलत जर्सी पहने पहली ओवर फेंकी जिसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर इसे बदला. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमनुसार जर्सी में देश का नाम सेंटर पर जबकि प्रायोजक का नाम स्लीव पर होना चाहिए. पांचवें दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रन पर सिमटी और दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 64 रन बना लिए हैं और उसे 32 रनों की बढ़त हासिल हुई है.