ओलंपिक : आसान जीत के साथ नॉकआउट में पहुंचीं सिंधु

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 28-07-2021
ओलंपिक  : आसान जीत के साथ नॉकआउट में पहुंचीं सिंधु
ओलंपिक : आसान जीत के साथ नॉकआउट में पहुंचीं सिंधु

 

टोक्यो. भारत की पीवी सिंधु ने यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन महिला एकल इवेंट के ग्रुप जे मुकाबले में हांगकांग की चेउंग गान यी को एकतरफा अंदाज में 2-0 से हरा दिया है. इसी के साथ सिंधु ने नॉकआउट चरण में जगह बना ली है.

सिंधु ने 35 मिनट तक चले इस मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 34 वें नंबर पर मौजूद चेउंग को 21-9, 21-16 से हराया. इसके साथ ही सिंधु ने ग्रुप चरण के अपने दोनों मुकाबले जीत लिए. सिंधु ने इस जीत के बाद नॉकआउट चरण में जगह पक्की कर ली है.

28 वर्षीय चेउंग की भारतीय शटलर के खिलाफ यह लगातार छठी हार है. सिंधु ने इससे पहले अपने पहले मैच में इजरायल की पोलीकारपोवा कसेनिया को 21-7, 21-10 से हराया था. इससे पहले, सिंधु ने चेउंग को पहले गेम में एकतरफा अंदाज में पछाड़ा और चेउंग को कोई भी मौका दिए बिना यह गेम 21-9 से जीता.

दूसरे गेम में गालांकि, चेउंग ने कुछ चुनौती पेश की और 7-6 की बढ़त ली। लेकिन सिंधु ने वापसी करने में ज्यादा देर नहीं लगाई और दूसरा गेम अपने नाम कर मैच में जीत हासिल की.