भारत की नई ‘मैरी कॉम’ निकहत ने दो बार की वर्ल्ड चैंपियन को हराया

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 19-03-2021
निकहत जरीन (ब्लू ड्रेस)
निकहत जरीन (ब्लू ड्रेस)

 

नई दिल्ली. भारतीय बाक्सर निकहत जरीन इस्तांबुल में अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पदक के करीब पहुंच गई हैं. निकहत ने शुक्रवार को बोसफोरस मुक्केबाजी टूर्नामेंट के महिलाओं के 51किग्रा भार वर्ग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दो बार की विश्व चौंपियन नजीम कजाइबे को मात दी. इसके साथ ही वह सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर गईं.

निकहत ने इससे पहले प्री क्वार्टर फाइनल में रूस की 2019की विश्व चौंपियन पेल्टसेवा इकटेरिना को हराया था, इसकी वजह से वह शुक्रवार को कजाखस्तान की अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ आत्मविश्वास से भरी दिखीं. उन्होंने 2014और 2016विश्व चौंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता कजाइबे को 4-1से हराया और अपने लिये पदक पक्का किया.

 

जरीन के अलावा 2018राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने पुरुषों के 57किग्रा में स्थानीय मुक्केबाज अयकोल मिजान को 4-1से पराजित किया.

 

अन्य महिला मुक्केबाजों में सोनिया लाठर (57किग्रा), परवीन (60किग्रा) और ज्योति (69किग्रा) क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गयी. इस बीच पुरुष वर्ग में शिव थापा (63किग्रा) को तुर्की के हकान डोगान से 1-4से हार झेलनी पड़ी.