अमान जरीः कश्मीरी ब्वाय अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए चयनित

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-12-2021
अमान जरी
अमान जरी

 

राजौरी. जम्मू और कश्मीर के राजौरी के एक युवा खिलाड़ी को दुबई में खेले जाने वाले चार राष्ट्र कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (अंडर -19) के लिए चुना गया है.

पीर पंजाल क्षेत्र के रहने वाले अमान जरी जिले के पहले ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. जरी ने कहा, ‘जब मैंने 12साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया, तब से यह जर्सी पहनना और भारत के लिए खेलना मेरा सपना था. आज यह सपना सच हो गया है.’

जरी क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच ब्रूस एडम्स को देते हैं. ‘मैं क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स (सीएपी) में शामिल हुआ और कोच ब्रूस एडम्स के नेतृत्व में, मैंने अपने कौशल का सम्मान किया. आज मैं जो कुछ भी हूं, उसका श्रेय उन्हें जाता है.’

जरी ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) -राजौरी से पूरी की और बाद में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) चले गए.