गेंदबाज कुलदीप यादव केलिए टीम में वापसी की पाकिस्तान से आई सलाह

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 21-05-2021
गेंदबाज कुलदीप यादव  केलिए टीम में वापसी की पाकिस्तान से आई सलाह
गेंदबाज कुलदीप यादव केलिए टीम में वापसी की पाकिस्तान से आई सलाह

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए पिछले एक साल में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है. उन्हें भारत की वनडे और टी20 टीमों के बाद टेस्ट टीम से भी बाहर कर दिया गया. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से   आईपीएल 2021 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. बीसीसीआई ने उन्हें अनुबंध सूची से भी हटा दिया है.
 
कुलदीप यादव हर तरफ से मायूस होते जा रहे हैं. इस बीच उन्हें पड़ोसी देश पाकिस्तान से अहम सलाह मिली है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कुलदीप यादव को वापसी का मंत्र बताया है.
 
सलमान बट का मानना ​​है कि कुलदीप यादव में आत्मविश्वास की कमी है. इसे हासिल करने के लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा घरेलू मैच खेलने चाहिए. बट के मुताबिक,कुलदीप यादव को रणजी ट्रॉफी खेलना चाहिए.
 
सलमान बट ने यूट्यूब चैनल पर कहा कि टेस्ट फॉर्मेट आपको गेंद पर नियंत्रण करना सिखाता है.कुलदीप यादव लंबे समय से टेस्ट नहीं खेल पाए हैं.अश्विन और अन्य स्पिनरों को टीम इंडिया ने मौका दिया. मुझे लगता है कि कुलदीप यादव में आत्मविश्वास की कमी है.
 
उन्हें आत्मविश्वास की जरूरत है और यह जितना संभव हो सके गेंदबाजी से आएगा. रणजी ट्रॉफी का एक सीजन उनके काम आएगा. उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है, सिर्फ कुलदीप की फॉर्म खराब है.