युवा टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 30-04-2021
युवा टीवी पत्रकार रोहित सरदाना नहीं रहे
युवा टीवी पत्रकार रोहित सरदाना नहीं रहे

 

आवाज- द वायस / नई दिल्ली

देश के जाने-माने टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का शुक्रवार को दिल्ली में निधन हो गया. इस खबर से मीडिया जगत सन्न रह गया है. उनके निधन की खबर बीजेपी की सोशल मीडिया इंचार्ज गांधी ने दी है.
 
रोहित सरदाना ने बहुत कम समय में टीवी समाचार की दुनिया में आला मुकाम हासिल कर लिया था. वह पाॅपुलर टीवी एंकर थे. उनके निधन से पत्रकार बिरादरी को गहरा सदमा पहुंचा है. कुछ दिनों पहले उन्होंने खुद को कोरोना से पीड़ित होने की जानकारी दी थी.
 
कैरियर एक नजर में
  • मार्च, 2002 से जुलाई, 2003 तक, सरदाना ने कॉपी-एडिटर के रूप में काम किया
  • कॉपी-एडिटर के रूप में, सरदाना को एंकरिंग, कॉपी राइटिंग, एडिटिंग, प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य की तकनीकी से अवगत कराया गया
  • इन कौशल को सीखने के साथ, सरदाना ने 24 घंटे के समाचार चैनल के कामकाज का अध्ययन किया
  • सरदाना ने 2003 से 2004 तक सहारा समय में सहायक निर्माता के रूप में काम किया
  • 2004 से, सरदाना जी न्यूज के साथ जुड़े जहां वह नेटवर्क के हिंदी भाषा कार्यक्रमों के लिए कार्यकारी संपादक और एंकर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. 
  • सरदाना ने पूर्व में ईटीवी नेटवर्क और आकाशवाणी के साथ भी काम किया था