कश्मीर के कुपवाड़ा में भालू के हमले से तीन घायल

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 28-08-2021
भालू के हमले से तीन घायल
भालू के हमले से तीन घायल

 

श्रीनगर. जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को भालू के हमले में तीन लोग घायल हो गए.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के क्रालगुंड गांव में शनिवार को भालू ने एक महिला समेत तीन लोगों को घायल कर दिया.

सूत्रों ने कहा कि एक परिवार के तीन सदस्य अपने किचन गार्डन में काम कर रहे थे और उसी समय अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया.

सूत्रों ने बताया कि भालू को स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

वन्यजीव संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने लोगों को अंधेरे के बाद और सूर्योदय से पहले अपने घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है.

पिछले हफ्ते उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले में भी भालू के हमले में तीन लोग घायल हुए थे.

इसी जिले में इस साल जुलाई में करीब एक दर्जन मवेशियों और भेड़ों को भालुओं ने मार डाला था.

वन्यजीव अधिकारियों ने इस महीने की शुरूआत में गांदरबल जिले के मणिगाम गांव में पहुंच चुके एक भालू को सफलतापूर्वक पकड़ा था.

शिकारी या मवेशी चोर की निगाहों से बचाने के लिए पकड़े गए भालू को श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान में ले जाया गया और राष्ट्रीय उद्यान में पुनर्वास खोजने के लिए छोड़ दिया गया.