दिल्ली में प्रदूषण पर बहाना बनाना बंद करे सरकार, ठोस कदम उठाए: मणिकम टैगोर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-12-2025
The government should stop making excuses for Delhi's pollution and take concrete steps: Manickam Tagore
The government should stop making excuses for Delhi's pollution and take concrete steps: Manickam Tagore

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का मुद्दा बृहस्पतिवार को लोकसभा में उठाया और कहा कि सरकार को बहाना बनाना बंद कर, ठोस कदम उठाने चाहिए।
 
उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया।
 
सदन में कांग्रेस के सचेतक ने कहा, ‘‘दिल्ली में लोग वायु प्रदूषण से इतने परेशान हैं कि सांस नहीं ले पा रहे हैं।’’
 
टैगोर ने दावा किया कि केंद्र और दिल्ली सरकार ने कोई ठोस कदम उठाने के बजाय सिर्फ दिखावटी कदम उठाए हैं।
 
उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ ‘‘एक्यूआई नंबर को मैनेज’’ किया जा रहा है।
 
टैगोर ने कहा, ‘‘हर साल दूसरों पर जिम्मेदारी डाली जाती है, लेकिन जो लोग जरूरी कदम उठा सकते हैं, उनकी जवाबदेही तय नहीं होती।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘समयबद्ध योजना बनाई जाए। इलेक्ट्रिक बसों, धूल की निगरानी की व्यवस्था बने, कार्यवाही पर नजर के लिए वॉर रूम बने।’’
 
टैगोर का कहना था, ‘‘सरकार से कहना चाहता हूं कि बहाना मत बनाइए, ठोस कदम उठाइए।’’a